Param pujye Shri Sudhanshuji Maharaj, born on May2, 1955,commonly referred to as Maharaj Shri or Gurushri by his worldwide followers is a preacher from India. He founded Vishaw Jagriti Mission in 1991 which aims to performing spriritualactivities such as Sewa,Simran, Swadhaye, Satsang, Sadhna. Under his wise and well-recognised leadership, the Mission has over 80 branches, 22 Ashrams(old age homes) and 3 charitable Hospitals. throughout the world.

परम पूज्य श्री सुधांशुजी महाराज प्रवचांश

55)ईश्वर को साष्टांग प्रणाम क्यों करें ? श्री सुधांशु जी महाराज


 ईश्वर ने हमें और प्रकृति का बनाया है । वह हमारी आत्मा के स्वामी हैं । उस परमपिता के अभिवादन के लिये हमें श्रद्धापूर्वक प्रतिदिन वेद पाठ, भजन आदि करते हुये साष्टांग प्रणाम करना चाहिये । हमारा सर्वस्य उनको समर्पित है | जब हम भगवान की मूर्ती के सामने जमीन पर लेटकर हाथ लम्बे कर साष्टांग प्रणाम करते हैं तो हमारे नेत्र, मस्तक, हाथ के साथ सम्पूर्ण शरीर झुक जाता है । यह प्रतीक है कि हमारे अन्दर अहं अर्थात मैं के लिये कोई जगह नहीं रही । सबकुछ बस परमेश्वर को ही समर्पित है । हम उनकी शरण में हैं । वह हम पर कृपा करें । यह भगवान के प्रति अपनी कृतज्ञता का परिचायक है ।


No comments: