Param pujye Shri Sudhanshuji Maharaj, born on May2, 1955,commonly referred to as Maharaj Shri or Gurushri by his worldwide followers is a preacher from India. He founded Vishaw Jagriti Mission in 1991 which aims to performing spriritualactivities such as Sewa,Simran, Swadhaye, Satsang, Sadhna. Under his wise and well-recognised leadership, the Mission has over 80 branches, 22 Ashrams(old age homes) and 3 charitable Hospitals. throughout the world.

परम पूज्य श्री सुधांशुजी महाराज प्रवचांश

5) मनुष्य प्रभु की शरण में जाये - श्री सुधांशुजी महाराज


जो सर्वशक्ति मान परम पुरुष परमात्मा समस्त इन्द्रियों से रहित देहिनिद्र्यादी भेद से शून्य होने पर भी समस्त इन्द्रियों के विषयों को जानते है तथा सबके स्वामी , परम समर्थ , सब पर शासन करने वाला और जीव के लिए सबसे बड़े आश्रय है, मनुष्य को सर्वतोभाव से उन्ही की शरण ग्रहण करनी चाहिए . यही मनुष्य -शारीर का अच्छा -से - अच्छा उपयोग है.कितनी भी विषम परिस्थितयां हों अपने को आवेश से बचाकर मानसिक संतुलन कभी भी खोना नहीं चाहिए. असफलताएं हमारे धैर्य , साहस संतुलन , पौरुष और विवेक को चुनौती देकर हमारे आत्मबल को बढाती है. प्रतिकूलता से संघर्ष करने की शक्ति ही हमें ओजस्वी ,तेजेस्वी और वर्चस्वी बनती है.  

No comments: